IND vs NED, Team India Playing 11: भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर रविवार को खेलने उतरेगी। इसके बाद टीम इंडिया को 15 नवंबर को अपना सेमीफाइनल मुकाबला (संभवत: न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेलना है। सेमीफाइनल मैच से पहले और आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम अपनी नॉकआउट की तैयारियों को आजमाना चाहेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच के बाद टीम को 6-7 दिन का आराम भी मिल गया है।
राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले मीडिया को संबोधित किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर भी जवाब दिया। लगातार यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। अब हेड कोच ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाया और इशारों-इशारों में इस पर बड़ा अपडेट दे दिया है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, पाकिस्तान बाहर; कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच
From 🇮🇳's preps for the Semis to ©️RO as a player & captain, head coach Rahul Dravid shares his thoughts on this & more, ahead of #TeamIndia's final league game.
---विज्ञापन---📽️ Watch now 👇#OneFamily #CWC23 #INDvNED https://t.co/fF6JOSYQrN
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2023
Playing 11 में नहीं होगा बदलाव!
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि जिन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला क्या उन्हें इस मैच में मौका मिलेगा, या फिर सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे? इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि,’हमारे पास पिछले मैच से इस मैच तक 6 दिन का वक्त था। हम प्रॉपर्ली आराम कर चुके हैं और टीम के खिलाड़ी अच्छी मनोस्थिति में हैं। यह सेमीफाइनल से पहले हमारा आखिरी मैच है। खिलाड़ियों को आराम मिल चुका है। मैं इतना ही कहूंगा।’
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ‘डरावना’ रिकॉर्ड, 12 साल से है जीत का इंतजार
Semi-finals of #CWC23 🔒
15, Nov: 🇮🇳 🆚 🇳🇿, Mumbai
16, Nov: 🇿🇦 🆚 🇦🇺, KolkataMore ⬇https://t.co/s4VaMC6vTh
— ICC (@ICC) November 11, 2023
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डाउड, बास डी लीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रिलोफ वान डर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, रियान क्लाइन, वेस्ले बारेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रैंड एंजेलब्रेक्ट।