ODI World Cup, Team India Semifinal Record: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं मेन इन ब्लू ने लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 4 में जगह बना ली है। हालांकि, भारत को 12 साल से सेमीफाइनल में जीत का इंतजार है। क्योंकि पिछले दो वर्ल्ड कप में लगातार टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले हारकर आई है। इसलिए हम टीम इंडिया के लिए कह रहे हैं कि, सेमीफाइनल में जरा बचके।
सेमीफाइनल के आंकड़े चिंताजनक
क्योंकि भारत ने अभी तक कुल 7 सेमीफाइनल मुकाबले वनडे वर्ल्ड कप में खेले हैं जिसमें से चार बार टीम को हार मिली है तो तीन बार ही टीम इंडिया जीत पाई है। कहीं ना कहीं हार के आंकड़े जीत पर हावी हैं इसलिए टीम इंडिया को सेमीफाइनल में सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से तब जब उस टीम से आईसीसी नॉकआउट में टीम इंडिया भिड़ने वाली है जिसके खिलाफ कभी नहीं जीती है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले टेंशन में टीम, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता
Sir Vivian Richards knows how to win a @cricketworldcup and the West Indies great has some advice to India 👀
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/jblliTutvA
— ICC (@ICC) November 11, 2023
सेमीफाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- 1983 वर्ल्ड कप- भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया (चैंपियन)
- 1987 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड ने भारत को 35 रनों से हराया
- 1996 वर्ल्ड कप- श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित मैच में भारत को हराया
- 2003 वर्ल्ड कप- भारत ने केन्या को 91 रनों से हराया
- 2011 वर्ल्ड कप- भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया (चैंपियन)
- 2015 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया
- 2019 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! ये आंकड़े बढ़ा रहे हैं टेंशन
Diwali 🤝 Cricket World Cup
A celebration of two big festivals at the Gateway of India 🤩#CWC23 pic.twitter.com/hgMBd0JwTV
— ICC (@ICC) November 10, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC नॉकआउट में नहीं जीता भारत
भारतीय टीम की बात करें तो वो कभी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट में नहीं जीता है। इससे पहले तीन मैचों पर दोनों टीमों का सामना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 200 के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। हर बार कीवी टीम ने भारत को हराया। इस कारण अब टीम इंडिया इस मिथक को तोड़कर आईसीसी नॉकआउट में पिछली तीन हार का न्यूजीलैंड से बदला लेना चाहेगी।