Rajat Patidar Test Debut, IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। उन्हें पहले टेस्ट में ही विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था। अब दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया। इस मुकाबले में वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। वह 72 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने एक शॉट से ही सुर्खियां बटोर लीं। बीसीसीआई ने भी उनके इस शॉट का वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
टेस्ट में लगाया टी20 वाला शॉट
रजत पाटीदार ने भारत की पारी के 59वें ओवर की पहली गेंद पर जो रूट के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेला। उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 207 रन था। उनके इस शॉट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। जितनी भी देर वह क्रीज पर रहे उनका पॉजिटिव अप्रोच देखने को मिला। वह हालांकि, दुर्भाग्यशाली रहे और रेहान अहमद की एक गेंद उनके बल्ले से लग कर स्टंप में जाकर लग गई। उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर गेंद तक नहीं पहुंच पाया।
WATCH – Rajat Patidar's Reverse-sweep against Joe Root 👇👇
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
सरफराज खान के आगे मिली तवज्जो
रजत पाटीदार को इस मुकाबले में सरफराज खान के आगे तवज्जो मिली थी। सरफराज को हालांकि उनके बाद टीम में शामिल किया गया था। लेकिन कहीं ना कहीं सरफराज का रिकॉर्ड उनके मुकाबले अच्छा था। फिर भी रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया।
That Test Debut feeling 😃👌
🎥 When Rajat Patidar received his cap from former #TeamIndia pacer, Zaheer Khan 👏👏#INDvENG | @rrjjt_01 | @ImZaheer | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gyYIdxVGmp
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
उन्होंने दिसंबर में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला वनडे मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब दो महीने के अंदर ही उन्हें टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिला है। इस पारी में वह अच्छी शुरुआत को लंबी पारी तक नहीं ले जा सके। देखना होगा कि दूसरी पारी में वह क्या कमाल कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट ने स्पिन गेंदबाजी के बीच अचानक डाली बाउंसर, हैरान रह गए श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: एक बार फिर फ्लॉप हुए रोहित, तो अंग्रेज दिग्गज ने कर दी आलोचना