नई दिल्ली: क्रिकेट…रोमांच की वो दुनिया जिसमें कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। कब कौन जीता हुआ मैच हार जाए और कब कौन हारी हुई बाजी जीतकर बाजीगर बन जाए…इस रोमांच का एक नजारा भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे में सामने आया।
186 रन पर सिमट गई भारतीय टीम
शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया। भारतीय टीम 41.2 ओवर में महज 186 रन पर सिमट गई। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक समय हालत खराब कर दी, लेकिन दसवें विकेट के लिए मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया से जीत छीन ली। वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश का खेमा खुशी से झूम उठा।
https://twitter.com/Shamim28996583/status/1599408290232164353
थमी थीं सांसें, खुशी से झूम उठे डोनाल्ड
कांटे के मुकाबले में सभी की सांसें थमी थीं, एक तरफ टीम इंडिया को महज एक विकेट की दरकार थी तो वहीं बांग्लादेश सावधानी के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। उसकी एक गलती भी भारी पड़ सकती थी, लेकिन मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने चौके-छक्के ठोक टीम इंडिया से जीत छीन ली।
https://twitter.com/dhruv_is_it/status/1599404091578327040
जैसे ही मेहदी हसन ने दीपक चाहर की गेंद पर विनिंग शॉट लगाया डगआउट में बैठे पूर्व साउथ अफ्रीकन गेंदबाज और बांग्लादेश के बॉलिंग कोच एलन डोनाल्ड खुशी से झूम उठे। वे चेयर से उठे और जीत का इशारा कर जोश से भर गए। किसी को भी इस मोमेंट पर बांग्लादेश की जीत की उम्मीदें नहीं थी, लेकिन जिस तरह मेहदी और रहमान ने बल्ले से प्रदर्शन किया उसे देख दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी दंग हैं।
मेहदी हसन ने ठोके 38 रन
मेहदी हसन ने 39 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 38 रन बनाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 11 गेंदों में 2 चौके जमाकर नाबाद 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच दसवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। बहरहाल, टीम इंडिया इस मुकाबले में मिली हार को भूलना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच 7 दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में किस तरह वापसी करती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By