नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दो दिनों में 513 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 471 रन और बनाने हैं।
शुभमन गिल ने जमाया शतक
इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोक डाले। गिल ने 110 रन बनाए तो वहीं पुजारा 102 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाते हुए दिखाया कि वह एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है। गिल को टेस्ट में पहली बार तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचते देख भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भविष्य को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की।
और पढ़िए – IND vs BAN: क्या बांग्लादेश बना सकता है 513 रन? कुलदीप यादव के जवाब ने लूट ली महफिल
गिल होंगे अगले सुपरस्टार
जाफर ने कहा है कि गिल भारतीय खेमे से बाहर आने वाले अगले सुपरस्टार बल्लेबाज होंगे। उन्होंने कहा- यह अच्छा है कि अब उसका समय आ गया है। वह पहले कुछ अवसरों से चूक गया, लेकिन मुझे खुशी है कि ‘बंदर उसकी पीठ से उतर गया।’ वह एक क्लास खिलाड़ी है। विराट कोहली के बाद वह शायद अगला बड़ा बल्लेबाज होगा।” वह मेरे लिए तीन-प्रारूप के खिलाड़ी की तरह है।
That's Stumps on Day 3 of the first #BANvIND Test!
Bangladesh move to 42/0 after #TeamIndia secured a 512-run lead!
We will be back for Day 4 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/scqMCXxlG2
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
मध्य क्रम में नहीं होनी चाहिए समस्या
जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर एक चर्चा में कहा- “शुभमन गिल ने अपनी राज्य की टीम के लिए मध्य क्रम में खेला है। उन्हें इसकी आदत हो जाएगी। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यदि आपको मध्य क्रम में स्लॉट किया जाता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आप स्पिन खेलने के आदी हैं।” गिल ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की थी क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में लगी चोट के कारण थीम का हिस्सा नहीं थे। जाफर को लगता है कि गिल भारत के लिए मध्य क्रम में भी खेल सकते हैं, खासकर जब रोहित की वापसी हो।
और पढ़िए – PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर
The firsts are always special 😍@ShubmanGill scores his first test 💯 showcasing some excellent batting skills along the way 🙌
📹 | Enjoy his maiden Test century 🏏#BANvIND #ShubmanGill #SonySportsNetwork pic.twitter.com/foQcabpe9A
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 16, 2022
बहुत मायने रखता है पहला शतक
मैच में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि अपना पहला टेस्ट शतक बनाना उनके लिए बहुत मायने रखता है, इससे पहले वह ऐसा करने के अवसरों से चूक गए थे। उन्होंने कहा- “मैंने व्यक्तिगत रूप से सोचा था कि पहला टेस्ट शतक मेरे लिए लंबे समय से आ रहा था। आज यह सब मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने के बारे में था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By