नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम 513 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 42 रन बना चुकी है। बांग्लादेश के पास अभी दो दिन हैं और 471 रन बनाने हैं। भारत ने दूसरी ईनिंग में 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऐसे में ये सवाल लाजिमी हो गया कि क्या ये लक्ष्य काफी रहेगा। क्या बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर सकती है। भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये सवाल गूंजा।
कुलदीप यादव के जवाब से हंस पड़े पत्रकार
चटोग्राम में दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से पूछा गया कि क्या बांग्लादेश मैच के शेष दो दिनों में इस लक्ष्य का पीछा कर सकता है। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप ने इस सवाल का सीधा जवाब दिया, जिससे कमरे में मौजूद पत्रकार हंस पड़े।
और पढ़िए – PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर
That's Stumps on Day 3 of the first #BANvIND Test!
---विज्ञापन---Bangladesh move to 42/0 after #TeamIndia secured a 512-run lead!
We will be back for Day 4 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/scqMCXxlG2
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे
कुलदीप ने हंसते हुए कहा- “मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहता!” भारतीय चाइनामैन स्पिनर ने आगे कहा- यह क्रिकेट है। अगर किसी को 300 मिलते तो शायद! हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। कल के लिए यही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
IND vs BAN: ‘अगला विराट कोहली…’, इस बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
From making a comeback to whites, claiming a fifer and enjoying Test cricket 🏏 🙌🏻#TeamIndia bowling coach Paras Mhambrey interviews star bowlers @imkuldeep18 and @mdsirajofficial 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
Full Interview 🔽https://t.co/QGmNITKFa5 pic.twitter.com/IVR6fy07Y1
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
किसी भी टीम ने टेस्ट इतिहास में 500 या 450 से अधिक के लक्ष्य का पीछा नहीं किया है। वेस्ट इंडीज के पास वर्तमान में इस प्रारूप में सर्वाधिक सफल रन-चेज का रिकॉर्ड है। उसने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का टार्गेट अचीव किया था। कुलदीप ने तीसरे दिन सिर्फ एक ओवर फेंका है, जिसमें उन्होंने 4 रन दिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By