---विज्ञापन---

IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश को ऑलआउट कर जीत दर्ज करना चाहेगी भारतीय टीम

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम ने इसी के साथ 82 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 24, 2022 11:26
Share :
IND vs BAN 2nd Test
IND vs BAN 2nd Test

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम ने इसी के साथ 82 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सात रन बना लिए हैं और टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा है। भारतीय टीम आज जल्द से जल्द विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से मैच जीतने के लिए उतरेगी।

और पढ़िएNZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी

भारतीय टीम ने निरंतर अंतराल पर गंवाए विकेट

227 रनों पर बांग्लादेश को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 37 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिया। जिनमें से विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और शुममन गिल का विकेट शामिल था। इन चार में से तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए।

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला

37 ओवर में 4 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आते ही धमाकेदार पारी खेली और टीम को संभाला। पंत ने 93 रनों की पारी खेली वहीं अय्यर ने भी 87 रन बनाए हालांकि दोनों ही शतक पूरा नहीं कर पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम पत्तों की तरह बिखर गई। वहीं बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट झटके इसके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 4 विकेट लिए।

IND vs BAN: Unadkat ने चालाकी से फेंकी गेंद, शॉट मारने जा रहे Shakib AL Hasan को कर दिया आउट, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

कहां देखें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण?

भारत और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम खेल चैनल पर देखा जा सकता है।

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए आप सोनी लिव एप पर जा सकते हैं। इसके आलावा अगर फ्री में इसका मजा उठाना चाहते हैं तो आपके पास जियो टीवी के अधिकार होने चाहिए। मोबाइल पर इसका फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 24, 2022 09:09 AM
संबंधित खबरें