---विज्ञापन---

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी

नई दिल्ली: फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तूफानी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हो गई है। ब्रॉड को अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है, जबकि मैट पॉट्स और डैन लॉरेंस भी वापस […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 23, 2022 22:05
Share :
NZ vs ENG england cricket test team
NZ vs ENG england cricket test team

नई दिल्ली: फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तूफानी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हो गई है। ब्रॉड को अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है, जबकि मैट पॉट्स और डैन लॉरेंस भी वापस आ गए हैं। पॉट्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं, वह लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले पांच मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि वह ओली रॉबिन्सन की वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में शामिल नहीं हुए थे। पाकिस्तान दौरे पर भी इंग्लैंड की टीम से वह नदारद रहे थे।

डेन लॉरेंस की भी हुई वापसी

इस बीच लॉरेंस पिछले मार्च में कैरेबियाई दौरे के बाद पहली बार सेट-अप में वापस आ गए हैं। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज ओली स्टोन भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लिया था, लेकिन उन्होंने जून 2021 में न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में मार्क वुड को आराम देने के फैसले के बाद उनके पास दौरे पर इंग्लैंड का प्रमुख तेज गेंदबाज बनने का मौका है। वुड के मार्च में बांग्लादेश दौरे पर जाने की उम्मीद है, जहां इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। उनके आईपीएल के लिए भी उपलब्ध रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IPL auction: इस दिग्गज क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को बताया खतरनाक खिलाड़ी, CSK के लिए निभा सकते हैं बड़ा रोल

लियाम लिविंगस्टोन भी चूके

पिछले हफ्ते कराची में इंग्लैंड के 18 वर्षीय मैच विजेता रेहान अहमद को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बजाय वह जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 में गल्फ जायंट्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीम के बाकी सदस्यों में से लियाम लिविंगस्टोन रावलपिंडी टेस्ट के दौरान हुई घुटने की चोट के कारण दौरे से चूक गए, जबकि जेमी ओवरटन और कीटन जेनिंग्स भी जगह नहीं बना पाए। इंग्लैंड के मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों के रूप में जो रूट को दौरे में शामिल किया गया है, लेकिन वह ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के चार सदस्य दक्षिण अफ्रीका से सीधे न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे।

और पढ़िएIND vs BAN: क्यों टाइम वेस्ट कर रहा है? शांतो की हरकत पर भड़क गए केएल राहुल, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, ओली स्टोन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 23, 2022 08:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें