IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच चल रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन बैटिंग करने आए आर. अश्विन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। अश्विन ने बल्ले से गदर मचाते हुए 91 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर डाली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए हैं।
कुलदीप और अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे
दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक 126 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 361 रन है। कुलदीप यादव 28 रन बनाकर अश्विन का बखूबी साथ दे रहे हैं। अश्विन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। कुलदीप यादव ने भी चार शानदार चौके लगाए हैं।
Fifty for the rock Ashwin 🔥🔥
India was under pressure when he came to bat .
And he played an awesome cricket still standing. 🥳
50*(91)#INDvsBAN #Pujara#RishabhPant #Ashwin #TestCricket #Cricket #PAKvsENG pic.twitter.com/jLSfTxTR1l---विज्ञापन---— shubham singh (@Shubham_lee1) December 15, 2022
टीम इंडिया के लिए पुजारा और अय्यर ने खेली बेहतरीन पारी
अश्विन से पहले टीम इंडिया के लिए उपकप्ता चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा था, जब यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए तो अश्विन के मोर्चा संभाला हुआ है।
श्रेयस अय्यर ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर टॉप पर हैं। उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है। अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 38 पारियों में 1489 रन बना डाले, जबकि सूर्यकुमार यादव 43 मैच में 1424 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head record)
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By