---विज्ञापन---

IND vs BAN: न चौका न छक्का…फिर भी 1 गेंद पर भारत ने बना दिए 7 रन…बांग्लादेश की ये गलती पड़ी भारी, देखें

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया है, मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 404 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2022 14:44
Share :
IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया है, मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 404 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि एक गेंद पर सात रन बन गए जबकि न तो चौका लगा और न ही छक्का लगा, जानिए यह कैसे हुआ।

बांग्लादेश को गलती पड़ी भारी

मैच के दौरान बांग्लादेश को उसकी एक गलती पांच रनों से चुकानी पड़ी, जिससे टीम इंडिया को एक ही गेंद पर सात रन मिल गए, अब आप सोच रहे होंगे कि भला बांग्लादेश ने ऐसी क्या गलती कर दी जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला है, तो इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको बताते हैं।

और पढ़िएIND vs BAN 1st Test Day 2: टीम इंडिया ने बनाए 404, अश्विन-कुलदीप यादव ने बल्ले से मचा दिया गदर

https://twitter.com/SaiNaik26/status/1603255647436296192?s=20&t=10IA8eB-iYamyRjdMcuEsQ

हेलमेट पर थ्रो लगने की वजह से मिले पांच रन

दरअसल, मैच में जब रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बैंटिंग कर रहे थे, तब यह पूरा मामला हुआ। अश्विन ने तैजुल इस्लाम की गेंद पर आसान शॉट खेला, अश्विन और कुलदीप ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए, इसी दौरान गेंद जब तक फील्डर के पास पहुंची तो फील्डर ने गेंद को उठाया और सीधे स्टंप पर थ्रो करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी जाकर विकेटकीपर के हेलमेट में लगी जो विकेट के पीछे रका था। गेंद हेलमेट पर लगने की वजह से टीम इंडिया को पांच रन एक्सट्रा मिल गए।

और पढ़िएन्यूजीलैंड को टेस्ट में विश्वविजेता बनाने वाले केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी, क्यों लिया यह चौंकाने वाला फैसला

ICC के नियमों के तहत लगी पेनल्टी

बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर विकेटकीपर कीपिंग के दौरान अपना हेलमेट ग्राउंड पर रख देता है, जबकि खेल के दौरान अगर उस पर गेंद लगती है, तो फिर बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलता है और बैटिंग करने वाली टीम को 5 रन अतिरिक्त मिल जाते हैं। टीम इंडिया को भी इसी का फायदा मिला।

टीम इंडिया ने खड़ा किया 404 रन का स्कोर

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 404 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया है, चेतेश्वर पुजारा, रवि अश्विन, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं बॉलिंग में भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई है। जहां 8 रन पर बांग्लादेश के दो विकेट गिर चुके हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2022 01:38 PM
संबंधित खबरें