---विज्ञापन---

IND vs AUS: सूर्या के बल्लेबाजी क्रम में किया गया बदलाव, क्या खराब फॉर्म थी वजह? जानें कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और लगातार तीसरी बार शून्य […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 24, 2023 11:20
Share :
IND vs AUS Suryakumar Yadav Rohit Sharma
IND vs AUS Suryakumar Yadav Rohit Sharma

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव का ऐसा फॉर्म देखकर हर कोई हैरान हैं। उन्हें इस मैच में सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी दी गई जो किसी के भी समझ में नहीं आया। अब इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और इस चेंज के पीछे की वजह के बारे में जिक्र किया है। रोहित ने खराब फॉर्म के बावजूद अपने साथी का एक बार फिर से समर्थन भी किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: स्मिथ की कप्तानी के दीवाने हुए अश्विन, तारीफ में लिखी ये बड़ी बात, जानें

‘ये किसी के साथ भी हो सकता है’- रोहित

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि – ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज तीन ही गेंद खेल पाए। यह किसी के साथ भी हो सकता है। वह तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ, इस मैच की बात करें तो उसने शॉट गलत चुन लिया था।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि – ‘हम उसे पहले से जानते हैं, वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है। इसलिए हमने उसे बाद के लिए बचा कर रखा था जिससे वह आखिरी के 15-20 ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी कर सके।’

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण’…जीत के हीरो ने मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

मैच का लेखा -जोखा

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रनों का टारगेट दिया। 270 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें