---विज्ञापन---

IND vs AUS: स्मिथ की कप्तानी के दीवाने हुए अश्विन, तारीफ में लिखी ये बड़ी बात, जानें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा किया। कंगारू टीम के लिए इस सीरीज में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में मजबूत भारतीय टीम को उसके ही घर में मात दी। तीसरा मुकाबला […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 24, 2023 11:36
Share :
Ashwin praised Steve Smith's captaincy
Ashwin praised Steve Smith's captaincy

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा किया। कंगारू टीम के लिए इस सीरीज में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में मजबूत भारतीय टीम को उसके ही घर में मात दी। तीसरा मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया।

अश्विन ने की स्टीव स्मिथ की तारीफ

इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया, जिसके मुरीद टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी हो गए। मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने स्मिथ की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने स्टीव की कप्तानी से प्रभावित होकर सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “स्टीव स्मिथ और कप्तानी स्वर्ग में बना मैच है’।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण’…जीत के हीरो ने मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान 

स्मिथ ने कप्तानी में किया कमाल

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वनडे सीरीज खेलने आई थी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी। उनके कप्तान बनते ही कंगारू टीम ने पूरा तरीका बदल दिया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पिछड़ने के बाद स्मिथ की कप्तानी में टीम ने वापसी की और तीसरा टेस्ट जीता, फिर स्मिथ की कप्तानी में अहमदाबाद में चौथा टेस्ट ड्रा हुआ था। अब उन्होंने वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए विजय हासिल की है।

और पढ़िए – IND vs AUS: सूर्या के बल्लेबाजी क्रम में किया गया बदलाव, क्या खराब फॉर्म थी वजह? जानें कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

2019 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घर में हराई सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसकी सरजमीं पर साल 2019 के बाद फिर हराया है। कंगारू टीम ने 2019 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार सात वनडे सीरीज जीती थीं। हालांकि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज हरा दी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 12:07 PM
संबंधित खबरें