IND vs AUS Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहले खेलते हुए सिर्फ240 रन बनाए। बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उसके बाद भारतीय गेंदबाजों से सभी को उम्मीदें हैं। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी यह लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन पहली गेंद पर ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से बड़ी चूक हो गई। हालांकि, अगले ओवर में मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर उन्होंने अपनी इस गलती को सुधार लिया।
विराट ने सुधारी कैच वाली गलती
भारतीय टीम के लिए 241 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। उनकी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली के पास चली गई। यह कैच था जिसे विराट ने अटेम्पट ही नहीं किया। उसके बाद इस ओवर में 15 रन बने। फिर दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने आते ही धूम मचाई और फिर से वॉर्नर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। इस बार विराट ने गलती नहीं की और अपनी पुरानी गलती को सुधारते हुए कैच पकड़ लिया। इसके बाद देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल में ‘विराट’ रिकॉर्ड बना गए कोहली, सचिन तेंदुलकर के एक और Record के करीब
शमी ने मचाई धूम
शमी ने आते ही फील्ड पर फिर से धमाल मचाया। इस पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने कमाल किया है और पहले ओवर से ही विकेट लेना शुरू किए हैं। इस बार भी ठीक वैसे ही उन्होंने किया और पहले ओवर में ही भारत को डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट दिला दिया। वॉर्नर ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए और यह शमी का इस वर्ल्ड कप में 24वां विकेट रहा है। अब टीम इंडिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिए 240 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को समेटना होगा।
Early wicket feels 🔥🔥
24 wickets & counting for Shami as he now becomes the leading wicket-taker in #CWC23 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/bKjHu2DQd7
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
कोहली और राहुल की अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली थी। वहीं पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।