IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही दोनों ओपनर्स ने 74 रनों की साझेदारी की हालांकि बाद में कप्तान रोहित को कुहनेमन ने अपना शिकार बना लिया।
कुहनेमन की गेंद पर आउट हो गए रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में बेहतरीन लय में नजर आए हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी, लेकिन उसके बाद उन्हें हर मैच में शानदार शुरुआत तो मिली लेकिन वे उसे आगे नहीं बढ़ा पाए। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। जब रोहित शर्मा कुहैनमैन के शिकार बन गए।
दरअसल भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना मुश्किल साबित हो रहा था ऐसे में स्टीव स्मिथ ने युवा गेंदबाज कुहनेमन को बॉल पकड़ाई। उन्होंने 21वें ओवर में पहले शुभमन गिल को परेशान किया वहीं उनकी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने उन्हें शॉट मारना चाहा। लेकिन कुहेनमैन उनके इरादे समझ गए और गेंद उनसे थोड़ी दूर की ओर डाल दी जो की टर्न हो गई। इस पर रोहित ने शॉट मारा लेकिन बॉल हवा में रह गई और सीधे लाबुशेन के हाथों में चली गई।
https://twitter.com/ashubt19/status/1634416311588511745
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन