---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने लीड बनानी शुरू कर दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) शानदार बैटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 12, 2023 19:42
Share :
first time Indian test cricket history six consecutive 50 plus run partnership
first time Indian test cricket history six consecutive 50 plus run partnership

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने लीड बनानी शुरू कर दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) शानदार बैटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला है।

टीम इंडिया ने बनाया यह रिकॉर्ड

दरअसल, टीम इंडिया ने अब तक पहली पारी में पांच विकेट खोए हैं। लेकिन सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार 6 बार 50 रनों से ज्यादा की अर्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं। यानि पहले विकेट से लेकर 6वें विकेट तक सभी बल्लेबाजों ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन को धो डाला, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

  • पहले के लिए रोहित शर्मा-शुभमन गिल के बीच 74 रनों की साझेदारी
  • दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 113 रनों की साझेदारी
  • तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 58 रनों की साझेदारी
  • चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच 64 रनों की साझेदारी
  • पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली और श्रीकर भरत के बीच 84 रनों की साझेदारी
  • छटवें विकेट के लिए विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी जारी है।

और पढ़िए – IND vs AUS: विराट कोहली में कूट-कूटकर भरी है टाइमिंग, चार खिलाड़ियों के बीच से गेंद को निकाला, देखें Video

लगातार 6 बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी बनाकर टीम इंडिया ने इस मैच में रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 480 रनों के स्कोर को पार कर लिया है। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में लीड बनाने में जुटी हुई है। आज टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है।

विराट कोहली ने बनाए 150 रन

विराट कोहली ने करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया। खास बात यह है कि शतक लगाने के बाद भी किंग कोहली की शानदार बल्लेबाजी जारी है। वह 150 रनों का स्कोर भी पार कर चुके हैं। ऐसे में फैंस अब विराट कोहली से दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Mar 12, 2023 03:45 PM
संबंधित खबरें