IND vs AUS 4th Test,Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स पस्त दिखे। पूरे दिन में टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ 4 विकेट ले सके। शमी को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट निकाला।
सीरीज का यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतकर जहां भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए सीधे क्वालिफाई करना चाहेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
IND vs AUS 4th Test, Day 1 Live: यहां देखें पल-पल की अपडेट
- भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता, मोहम्मद शमी की गेंद पर हेंड्सकॉम्ब आउट
- भारतीय टीम को मिली तीसरी सफलता, स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर आउट
- दूसरे सेशन का खेल खत्म, ऑस्ट्रे्लिया का स्कोर 149-2
- उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद, ऑस्ट्रे्लिया का स्कोर 100 के पार
- उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद, लंच तक ऑस्ट्रे्लिया का स्कोर 75-2
- भारतीय टीम को मिली दूसरी सफलता, शमी की गेंद पर लाबुशेन आउट
- ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार
- भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
- ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
- पहले गेंदबाजी करेगी भारतीय टीम, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian PM Narendra Modi with Indian captain Rohit Sharma – giving the India cap. pic.twitter.com/U841dqr0Zc
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2023
---विज्ञापन---
Jay Shah felicitated Indian PM Narendra Modi. pic.twitter.com/Q53nPsZIB8
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बनीस पहुंचे स्टेडियम, जय शाह ने किया सम्मान
2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इस पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वह इसे जारी रखते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी,स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, माइकल कुहैनमैन
IND vs AUS 4th Test: टीवी पर फ्री में ऐसे देखें लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को लोग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। मैच को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है।
IND vs AUS 4th Test: टीवी पर फ्री में ऐसे देखें लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को लोग मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Edited By