IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दूसरी पारी में 163 रन पर समेट दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं, इसके लिए उसके पास पूरे तीन दिन का वक्त है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर्स ने कमाल किया।
नाथन लायन ने दूसरी पारी में चटकाए 8 विकेट
दूसरी पारी में नाथन लायन ने एक कमाल की गेंद से 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस विकेट के साथ ही इस स्टार ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में कुल 8 विकेट झटके हैं। पहली पारी में लायन ने 3 विकेट निकाले थे। इस तरह दोनों पारियों में उन्होंने भारत के 10 बल्लेबाजों का शिकार किया और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
https://twitter.com/kohlife/status/1631255720871231488?s=20
लायन ने किया सिराज का शिकार, देखें वीडियो
दूसरे दिन के तीसरे सेशन में नाथन लायन अपनी टीम के लिए 61वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सिराज की गिल्लियां उड़ा दीं। बल्लेबाज छक्का मारने के लिए क्रीज से बाहर निकला था, लेकिन बॉल को पूरी तरह मिस कर गया। सिराज को समझ ही नहीं आया कि गेंद कैसे स्टंप में घुस गई। आउट होने के बाद सिराज निराश दिखे और पवेलियन लौट गए। सिराज के क्लीन बोल्ड होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘Virat Kohli को बिना शतक के देखना हैरान करने वाला’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया है। पहली पारी में भारत 109 और दूसरी पारी में 163 पर आलआउट हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। अब कंगारू टीम को जीत के लिए 76 रन बनाने हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By