IND vs AUS 3rd T20: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेलेगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। अब यहां टीम इंडिया की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। उससे पहले भारत की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। कहा जा रहा है कि पहले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहा एक गेंदबाज इस मैच से बाहर हो सकता है।
किसे बाहर करेंगे सूर्यकुमार यादव?
फिलहाल बैटिंग लाइन अप में तो ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं नजर आ रहा जिसे सूर्या इस मुकाबले से बाहर करेंगे। टीम इंडिया ने पहला मैच 200 से ऊपर का लक्ष्य चेज करते हुए जीता था। वहीं दूसरे मैच में पहले खेलते हुए टीम ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पर गेंदबाजी दोनों मुकाबलों में थोड़ी सवालों के घेरे में रही। खासतौर से तेज गेंदबाजी जिसमें अर्शदीप सिंह कमजोर कड़ी साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- WTC 2023-25: ODI वर्ल्ड कप के बाद अब टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पाकिस्तान; क्या है भारत का हाल
पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया था। ऐसे में अब तीसरे मुकाबले में अर्शदीप को बाहर करके आवेश खान को मौका मिल सकता है। पर यह भी देखने वाली बात होगी कि कप्तान सूर्या विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करेंगे या नहीं। यहां जीत के साथ टीम इंडिया चौथे मुकाबले में अजेय बढ़त लेकर उतरना चाहेगी जहां बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है।
✈️ Next stop ➡️ Guwahati 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdwbksHZlj
— BCCI (@BCCI) November 27, 2023
भारत की संभावित Playing 11
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान/अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने क्यों छोड़ा GT का साथ? MI में आते ही भारतीय ऑलराउंडर का वीडियो आया सामने
टीम इंडिया का इस सीरीज के लिए स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जीतेश शर्मा।