IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और मात्र 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका रविंद्र जडेजा ने निभाई जिन्होंने मैच में 5 विकेट लेकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
जडेजा ने पाकिस्तानी दिग्गज को छोड़ा पीछे
चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी की। जडेजा ने 35वें ओवर में पहले लाबुशेन और रेन्शॉ को लगातार दो गेंदों पर चलता किया वहीं इसके बाद 42 ओवर में शुरुआत से ही स्टीव स्मिथ को परेशान कर उनका भी विकेट कर लिया। वहीं इसके बाद उन्होंने टैड मर्फी और पीटर हैंड्सकांब का भी विकेट लिया।
और पढ़िए –जादूगर हैं R अश्विन, Cummins को छकाया फिर चौंकाया और आखिर में फंसाया, देखें video
इन 5 विकेट के साथ जडेजा के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 247 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज यासिर शाह जिनके 244 विकेट हैं। वहीं रविंद्र जडेजा 61 मैच में 247 विकेट झटक चुके हैं। जडेजा इस सीरीज में अगर तीन विकेट और चटका लेते हैं, तो वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-50 में जगह बना लेंगे। वहीं तीन विकेट लेते ही वह टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय बन जाएंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए –मोहम्मद शमी के फैन हुए मोदी के मंत्री, VIDEO शेयर करते हुए लिखा What a delivery
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By