IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट का आज तीसरा दिन है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 400 रन पर आल आउट कर दिया है। 177 रनों के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा 120 और अक्षर पटेल की 84 रनों की असरदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने 223 रनों की लीड ले ली है। अक्षर पटेल को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया।
अक्षर पटेल ने बनाए 84 रन
टीम इंडिया के लिए इस पारी में अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 84 रन बनाने के लिए 174 गेंद लीं और 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वह अपनी शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन उसके पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
और पढ़िए –IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान में कौन किसपर भारी ? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
अक्षर पटेल का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस तरह आउट हुए अक्षर पटेल
दरअसल, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 140वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अक्षर का विकेट ले लिया। गेंद पड़कर सीधा स्टंप में घुस गई, जिसे अक्षर पूरी तरह मिस कर गए। इस गेंद पर अक्षर ने छक्का कूटने के लिए जोर से बल्ला घुमाया था, लेकिन गेंदबाज की जीत हुई। आउट होने के बाद अक्षर पटेल बेहद निराश दिखे, क्योंकि वह अपने शतक से महज 16 रन पीछे थे।
Lunch on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia all out for 400. Lead by 223 runs.
Rohit Sharma (120)
Axar Patel (84)
Ravindra Jadeja (70)Scorecard – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/iUvZhUrGL1
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए –IND vs AUS 1st Test, Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका, जीत से दो विकेट दूर भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें