IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा नागपुर टेस्ट रोमांचक हो गया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 68 रन के अंदर 7 विकेट झटक लिए हैं। नागपुर की पिच पर अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए हैं। अश्विन ने तीसरे दिन 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉब्स को भी आउट किया।
इस तरह आउट हुए पीटर हैंड्सकॉब्स
रविचंद्रन अश्विन ने 7वें ओवर की जिस तीसरी गेंद पर हैंड्सकॉब्स को आउट किया, वह शानदार थी, जो पड़कर सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। ये अश्विन का पांचवा विकेट था। अंपायर ने अंगुली खड़ी की तो बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा, जो अश्विन के पक्ष में गया। जैसे ही फैसला पक्ष में आया तो अश्विन खुशी से झूम उठे।
और पढ़िए – रोहित शर्मा का शतक, रवींद्र जडेजा की वापसी समेत ये रही पहले टेस्ट मैच की 10 बड़ी बातें
Peter Handscomb का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://twitter.com/HarshaObviously/status/1624320751439597573?s=20&t=GrwyEr8ssqaZKtvp2TGIwQ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर
अगर मैच की बात करें तीसरे दिन दूसरी पारी में 29 ओवर का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया 83 रन पर 8 विकेट गांव चुका है। अश्विन ने पांच जबकि जडेजा ने 2 और अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट गया है। फिलहाल क्रीज पर स्टीव स्मिथ 22 जबकि नेथन लॉयन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ashwin has 4!#INDvAUS pic.twitter.com/FVDZdKbqbc
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2023
और पढ़िए – ‘ऑस्ट्रेलिया वास्तव में कठिन और मजबूत’….जीत के बाद अश्विन ने दिया ये बड़ा बयान
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें