IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा नागपुर टेस्ट रोमांचक होता जा रहा है। टीम इंडिया ने लिए रवींद्र जडेजा ने लंच के बाद 2 गेंद पर लगातार 2 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने 35वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को आउट किया। अब 37 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 84 रन बनाए हैं।
इस तरह आउट हुए मार्नस लाबुशेन
जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने मिडल स्टंप पर गेंद डाली थी। जो पकड़कर टर्न हुई और बाहर की तरफ गई। यहीं बल्लेबाज गच्चा खा गया और विकेटकीपर श्रीकर भरत ने गिल्लियां बिरेख दीं। इस गेंद को खेलने के लिए लाबुशेन बाहर निकले थे, जब तक वह वापस क्रीज में जाते तब तक विकेटकीपर ने उनका खेल कर दिया था।
और पढ़िए – आते ही वापस लौट गए Renshaw, जडेजा ने दिन में दिखा दिए तारे, देखें video
@imjadeja showing his magic!#INDvsAUS #jadeja pic.twitter.com/2YaZ42r3Ne
---विज्ञापन---— Mayank Kasyap (@kasyap_mayank) February 9, 2023
लाबुशेन ने बनाए 49 रन
आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन बेहद दुखी नजर आए। उन्हें अपने विकेट पर पछतावा हुआ है। आउट होने के बाद वह निराश होकर पवेलियन लौटे। वो टीम के लिए स्मिथ के साथ मजबूत पार्टनरशिप बना रहे थे, लेकिन जडेजा के सामने उनकी गाड़ी ज्यादा नहीं चल पाई। मार्नस ने 123 गेंद में 49 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके निकले।
और पढ़िए – 23 चौके 3 छक्के…इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोक मचाई तबाही…फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Superb start to the session for #TeamIndia!@imjadeja gets 2 in 2 🙌🏻
Labuschagne & Renshaw depart and Australia are 4 down.
Live – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/GYFqxE536B
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट लाइव
अगर मैच की बात करें तो नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 39 ओवर का खेल होने तक 4 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 25, जबकि पीटर हैंड्सकॉब 0 पर नाबाद हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया का खेल 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें