नई दिल्ली: बांग्लादेश ए और भारत ए की टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने गदर काट डाला। मंगलवार से शुरू हुए इस दूसरे मुकाबले में मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 6 विकेट चटका डाले। उन्होंने 40 रन दिए और 5 मेडिन ओवर फेंके। मुकेश ने अपनी गेंदबाजी से इस कदर कहर बरपाया कि बांग्लादेश के बल्लेबाज देखते ही रह गए।
बांग्लादेश की तोड़ डाली कमर
उन्होंने ओपनर जाकिर हसन को 46, महमुदुल हसन को 12 और कप्तान मोहम्मद मिथुन को 4 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने जाकिर अली को 62, आशिकर जमां को 21 और मुस्फिक हसन को डक पर बोल्ड पर बांग्लादेश की टीम की कमर तोड़ दी। मुकेश की घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 252 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से उमेश यादव ने 16 ओवर में 55 रन देकर 2 और जयंत यादव ने 16 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट निकाले। फिलहाल टीम इंडिया ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – ICC WTC 2023 Final: इस दिन खेला जा सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, सामने आई ये डेट
🔝💥 BEST OF THE LOT! Kudos to Mukesh Kumar on registering a well-made 6-fer today.
---विज्ञापन---👏 A display of disciplined bowling from him!
📷 BCCI • #MukeshKumar #INDvBAN #BANvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/LTBZFW0LZ9
— The Bharat Army (@thebharatarmy) December 6, 2022
टैक्सी डाइवर थे पिता
मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। क्रिकेट के लिए उन्हें अपना घर और प्रदेश तक छोड़ना पड़ा। उनके दिवंगत पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे। पिता चाहते थे कि बेटा उनकी आमदनी में हाथ बंटाए, लेकिन मुकेश के सपने अलग थे। उन्होंने 20 की उम्र में क्रिकेट को प्रोफेशनल तरीके से शुरू कर दिया था। इससे पहले वह रोजाना की आमदनी के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे। 2014 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के ट्रायल में पहली बार उन्हें रिकग्नाइज किया गया। हर क्रिकेटर की तरह मुकेश चाहते हैं कि उन्हें एक दिन टीम इंडिया से खेलने का मौका मिले।
6⃣ wickets for Mukesh Kumar
2⃣ wickets each for @y_umesh & Jayant Yadav
A superb Opening Day with the ball as India 'A' bowl out Bangladesh 'A' for 252! 👌 👌
India 'A' will resume Day 2 at 11/0 👍 👍
📸 Courtesy: BCB pic.twitter.com/lBk62740dL
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
मुकेश कुमार बांग्लादेश में अपनी घातक गेंदबाजी से मुरीद बना रहे हैं। उन्होंने पहले अनाधिकारिक टेस्ट की दोनों ईनिंग में तीन विकेट चटकाए थे। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैचों में 9 विकेट चटकाकर अपने प्रदर्शन से दंग किया था। इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By