---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024 के फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव, फाइनल तक पहुंचने की राह होगी मुश्किल

ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है और सभी टीमों ने अभी से 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T2O World Cup 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 19, 2024 16:42
Share :
T20 World Cup 2024 Format
T20 World Cup 2024 Format

ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है और सभी टीमों ने अभी से 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T2O World Cup 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नया फॉर्मेट जारी किया हैं। इस फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी फॉर्मेट के मुताबिक कुल 20 टीमें इस बार भाग लेने वाली हैं।

अभी पढ़ें AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने गेंद को जड़ से उखाड़कर आसमान की कराई सैर, देखते रह गए वार्नर, देखें Video

---विज्ञापन---

ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का ये होगा फॉर्मेट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अलग प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा जबकि पहले दौर के बाद सुपर आठ चरण होगा। अगले टूर्नामेंट में प्रत्येक चार ग्रुप से शीर्ष दो दो टीमें सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी, जिसमें इन्हें फिर चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। फिर सुपर आठ के दो ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से खेला जाएगा।

अभी पढ़ें IND vs NZ: सूर्यकुमार को कैसे रोका जा सकता है? न्यूजीलैंड के दिग्गज Ross Taylor ने बताया सीक्रेट

---विज्ञापन---

2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा, इसके लिए 12 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज और यूएसए मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट के क्वॉलिफाई कर चुके हैं, जबकि वर्ल्ड कप में टॉप 8 टीमों में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने एंट्री मारी है। वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग के तहत अपनी जगह पक्की की है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(www.newenglandtours.com)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 22, 2022 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें