---विज्ञापन---

ICC Rankings: टी20 से टेस्ट तक टीम इंडिया का जलवा, 12 में से आठ स्थानों पर भारत का नंबर 1 पर कब्जा

ICC Rankings Team India Number 1: भारतीय टीम ताजा आईसीसी रैंकिंग में 12 में आठ जगह पर नंबर 1 स्थान पर कब्जा कर चुकी है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 6, 2023 17:31
Share :
ICC Rankings Team India Number 1 Dominance T20 ODI Test Suryakumar Yadav Ravi Bishnoi Shubman Gill
ICC Rankings Team India Number 1 Dominance T20 ODI Test Suryakumar Yadav Ravi Bishnoi Shubman Gill

ICC Rankings Team India Dominance on Number 1: भारतीय टीम का बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भी जलवा देखने को मिला है। वैसे तो चर्चा सिर्फ उसी फॉर्मेट की रैंकिंग की होती है जिसका सीजन होता है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोमेंटम टी20 की तरफ शिफ्ट हो चुका है और ऐसे में ताजा टी20 रैंकिंग में भारत का जलवा देखने को मिला है। सिर्फ टी20 ही नहीं वनडे व टेस्ट में भी टीम इंडिया का जलवा बरकरार है।

12 में से 8 जगह भारत नंबर 1

अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो टीम रैंकिंग के तीन स्थान और तीनों फॉर्मेट के तीन स्थान (बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर) जोड़कर कुल 12 स्थान होते हैं। इन 12 में से कुल 8 स्थानों पर भारतीय टीम का नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा है। सबसे खास तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 1 टीम है। वहीं इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में कहीं ना कहीं भारतीय खिलाड़ी टॉप पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: भारत का जलवा; SKY नंबर 1 बल्लेबाज, तो 23 साल का युवा भारतीय बना नंबर 1 बॉलर

Whtasapp Channel Logo Template

टीम इंडिया की नंबर 1 पर बादशाहत

वहीं टी20 में अब बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों नंबर 1 पोजीशन पर भारतीय ही मौजूद हैं। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में भारत नंबर 1 पर बना ही है। इसके अलावा वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज, टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज और टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर भी भारतीय हैं। इन आठ पोजीशन पर भारतीय मौजूद हैं। अब जानते हैं कि कौन-कौन से वो भारतीय हैं जो आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं।

कहां-कहां नंबर 1 पर भारत?

  1. नंबर 1 वनडे टीम- भारत
  2. नंबर 1 टेस्ट टीम- भारत
  3. नंबर 1 टी20 टीम- भारत
  4. नंबर 1 टी20 बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (भारत)
  5. नंबर 1 टी20 गेंदबाज- रवि बिश्नोई (भारत)
  6. नंबर 1 वनडे बल्लेबाज- शुभमन गिल (भारत)
  7. नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन (भारत)
  8. नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा (भारत)

यह भी पढ़ें- Explainer: क्या होता है ‘Handling The Ball’? मुश्फिकुर रहीम के विकेट पर बवाल; जानें ICC का पूरा नियम

First published on: Dec 06, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें