---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC Rankings: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका जो खिलाड़ी, अब सूर्यकुमार यादव के लिए बना सबसे बड़ा खतरा

ICC Rankings: आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के फिल साल्ट ने आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Dec 27, 2023 15:24
ICC Rankings Phil Salt high rating suryakumar yadav ICC t20 Rankings number one
Image Credit: Social Media

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को तगड़ा फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में फिल साल्ट ने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए थे। जिसके बाद अब फिल साल्ट अपने टी20 क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग पर पहुंच गए हैं।

अब फिल साल्ट 802 की रैटिंग के साथ आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में अभी भी पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव 887 रैटिंग के साथ आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 787 रैटिंग के स्थान तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: केएल राहुल का Boxing Day टेस्ट में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल

---विज्ञापन---

वनडे में बाबर आजम पहले स्थान पर

बल्लेबाजी की आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करे तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 824 रैटिंग के साथ लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। शुभमन गिल अभी भी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। शुभमन गिल 801 रैटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली तीसरे और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद है। विराट कोहली के 768 रैटिंग प्वाइंट्स और रोहित शर्मा के 746 रैटिंग प्वाइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिस्ट में 745 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद हैं।

टेस्ट में केन विलियमसन की बादशाहत कायम

बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर मौजूद है। केन विलियमसन के 864 रैटिंग प्वाइंट्स है। न्यूजीलैंड के जो रूट 859 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा 826 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 808 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में टी20 में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद 726 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। वनडे में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज 716 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के आर अश्विन 879 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।

 

First published on: Dec 27, 2023 03:24 PM

संबंधित खबरें