ODI World Cup 2023 NZ vs PAK: विश्व 2023 में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। मैच सुबह 10:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिए लिहाज से पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के बाद एक और खतरा बढ़ गया है। दरअसल, पाक-न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। आज अगर पाक टीम हारी तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: पाक की हार के साथ खत्म हो जाएगा 3 टीमों का सफर..बारिश से धुल सकता है मैच
बारिश तोड़ सकती है पाक का सपना
बता दें, पाकिस्तान के लिए आज के मैच को जीतना और 2 अंक प्राप्त करना बेहद जरूरी है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ने लगी है। दरअसल बेंगलुरु में आज बारिश होने की काफी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में 90 फीसदी बारिश के चांस है, अगर बारिश के चलते ये मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट करना पड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे।
With two crucial #CWC23 matches coming up, here's the scenario for each team to make the semi-finals 🏆
---विज्ञापन---More ➡ https://t.co/UeD4BQAgVf pic.twitter.com/TrOjdf3Xbh
— ICC (@ICC) November 4, 2023
टूर्नामेंट में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
बता दें, अभी तक विश्व कप 2023 में दोनों टीमों ने 7-7 मैच खेले है। न्यूजीलैंड टीम ने 7 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि लगातार तीन मैचों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। इसके अलावा पाकिस्तान ने 7 मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाक टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाक टीम तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर मौजूद है।