ICC Change World Cup Venue: साल 2024 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने विश्व कप के वेन्यू को बदलने का फैसला किया है। इससे शेड्यूल में बड़ा बदलाव हो गया है। आपको बता दें कि पहले यह विश्व कप टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन आईसीसी ने इसका वेन्यू बदलने का फैसला किया है। इससे श्रीलंका को एक और झटका लगा है। हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद विश्व कप की मेजबान टीम को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने वेन्यू बदलने का फैसला कर लिया है।
A fresh squad with an eye on #T20WorldCup 2024 👀
---विज्ञापन---Suryakumar Yadav leads India at home 👊
More from #INDvAUS 👉 https://t.co/TnYQN7lGa2 pic.twitter.com/CVncbGg5wX
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 21, 2023
जानें अब कहां होगा अगला विश्वकप
आईसीसी ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप का वेन्यू बदलकर साउथ अफ्रीका कर दिया है। पहले यह विश्व कप श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन अब विश्व कप साउथ अफ्रीका में होने वाला है। बता दें कि अगले साल टी20 क्रिकेट विश्व कप के अलावा अंडर 19 वनडे विश्व कप भी होना है। आईसीसी क्रिकेट बोर्ड ने वेन्यू बदलने का फैसला श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए लिया है।
ICC Board announce new hosts for Men's U19 Cricket World Cup 2024 👀
More ⬇️
— ICC (@ICC) November 21, 2023
ये भी पढ़ें:- अपनी बेतुकी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब केएल राहुल को बनाया निशाना
श्रीलंका टीम को खेलने की अनुमति
आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करने के हालिया फैसले को बरकरार रखा है, लेकिन श्रीलंकाई अंडर-19 टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। अंडर-19 विश्व कप 14 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होने वाला है, जिसके लिए वेन्यू का में बदलाव किया गया है। यह श्रीलंका के लिए बुरी खबर है। अगर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होता तो, श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपनी पिच पर खेलने का फायदा मिलता, लेकिन वेन्यू बदलने से उन्हें बड़ा झटका लगा है।