Harsha Bhogle slams Henry Blowfeld: विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार अभी तक लोगों को पच नहीं रही है। टीम इंडिया की हार पर कुछ लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं क्रिकेट जगत के जाने माने कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर भारतीय टीम के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद अब उनको भारतीय कॉमेंटेटरों का गुस्सा सहना पड़ रहा है। भारत के प्रसिद्ध कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने अब इंग्लैंड के कॉमेंटेटर हेनरी की जमकर क्लास लगाई है।
टीम इंडिया को लेकर क्या बोले थे हेनरी
बता दें, विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद हेनरी ब्लोफेल्ड ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि “ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता मेरे लिए इससे ज्यादा रोमांचित और कुछ नहीं है। इस हार से भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि वो अपने जूते के हिसाब से कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे थे।” उनके इस ट्वीट का मतलब भारतीय टीम को नीचा दिखाना था। जिसके बाद भारतीय कॉमेंटेटरों ने हेनरी को आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट का करारा जवाब दिया।
I couldn’t be more thrilled that the Aussies won the World Cup. Talk about going into the lions’ den and coming out first. Well done all of them. it won’t do India any harm. They’re getting a bit too big for their boots!
---विज्ञापन---— Henry Blofeld (@blowersh) November 19, 2023
हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
हेनरी ब्लोफेल्ड के ट्वीट पर जवाब देते हुए भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि “जब मैं पहली बार इंग्लैंड गया तो मुझे ऐसी ही मानसिकता का सामना करना पड़ा था। हमारी अगली पीढ़ी बदलाव ला रही है लेकिन ऐसे कृपालु लोग हमें नीचे देखते है।” इसके अलावा दूसरे भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हेनरी को आइना दिखाते हुए एक्स पर लिखा कि हमने जब ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर दो टेस्ट सीरीज में हराया था ऐसा तो हमने तब नहीं बोला था। क्योंकि जो लोग श्रेष्ठ है और आगे बढ़ रहे हैं उनको किसी के साथ जरुरत नहीं है..सिवाय आपके”
When I first started going to England, this was the mindset I had to deal with. Superior. Condescending. Looking down at us. In the welcome change that has come about, the next generation is more aware, less snobbish and just easier to be with. It has allowed them to stay… https://t.co/DR8262CVXz
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 21, 2023
But we didn’t say that after beating Australia in two consecutive Test series in their own den.
Ahhh…because the pursuit of excellence isn’t a competition with anyone else…except yourself 🙏🏽 https://t.co/R3OB6nsJCs— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 21, 2023
बता दे, 84 साल के कॉमेंटेटर हेनरी स्पोर्ट्स पत्रकारिता का एक जाना माना चेहरा है। बड़े-बड़े क्रिकेटर उनको फॉलो भी करते है और हेनरी स्पोर्ट्स पर अभी तक 8 किताबें भी लिख चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा भारतीय टीम को लेकर ऐसा बयान देना किसी को सही नहीं लगा है।