IndiaW vs EnglandW 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नवी मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 410 रन बना लिए है। भारतीय टीम की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए है। पहले दिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गई।
लेकिन जिस तरह से वो रन आउट हुई है उस पर अब काफी मीम्स बन रहे हैं। इससे पहले भी हरमनप्रीत कौर इस तरह की गलती करके रन आउट हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: पहले मैच में वॉर्नर का शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब; पत्नी की पोस्ट वायरल
जरा सी चूक से हरमनप्रीत ने गवांया अपना विकेट
मैच में हरमनप्रीत अच्छी लय में दिख रही थी। वो अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर थी। तभी वो रन आउट हो गई। चार्ली डीन की एक गेंद पर प्वाइंट्स में शॉट लगाकर हरमनप्रीत रन के लिए दौड़ी। लेकिन फिर हरमन को लगा कि वो रन पूरा नहीं कर पाएगी। जिसके बाद वो पीछे क्रीज की तरफ मुड़ी लेकिन डैनिएल वायट ने तब तक डायरेक्ट स्टंप पर थ्रो किया। लेकिन हरमनप्रीत को लगा कि वो क्रीज में पहुंच गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जैसे ही थ्रो स्टंप पर लगा तो फील्ड अंपायर ने सीधे थर्ड अंपायर को फैसला सौंप दिया।
And again Harmanpreet Kaur gets out similar fashion…#HarmanpreetKaur #INDvENG pic.twitter.com/lX4QZLnYAl
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) December 14, 2023
थर्ड अंपायर ने चैक किया और हरमनप्रीत कौर आउट पाईं गई। अब सोशल मीडिया पर काफी सार यूजर्स हरमनप्रीत को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि हरमनप्रीत सबसे आलसी कप्तान है। एक यूजर ने लिखा रन लेने के लिए दौड़ने में अच्छी नहीं है हरमनप्रीत कौर।
But stuck and run-out? We have been there… #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/XUhGC6cptI
— Silly Point (@FarziCricketer) December 14, 2023
टी20 विश्व कप में हो चुकी हैं ऐसे ही रन आउट
ये पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत कौर ऐसे आउट हुई हो। इससे पहले टी20 विश्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ऐसे ही आउट हुई थी। उस मैच में भी हरमन अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन यहां भी जरा सी चूक से उनको अपना विकेट गंवाना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी। हर बार हरमनप्रीत क्रीज में अपना बल्ला जमाने में फंस जाती है, जिसके चलते उनका बल्ला पीछे ही रह जाता है।