---विज्ञापन---

AUS vs PAK: पहले मैच में वॉर्नर का शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब; पत्नी की पोस्ट वायरल

Australia vs Pakistan 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन डेविड वॉर्नर शानदार शतक लगाया। वॉर्नर 164 रन बनाकर आउट हुए।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 14, 2023 16:25
Share :
david-warner century warner-takes haters Australia vs Pakistan 1st Test
Image Credit: Social Media

Australia vs Pakistan 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की ये आखिरी टेस्ट सीरीज है। इसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं।

वहीं पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर का रौद्र रूप देखने को मिला। मैच के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा। पहली पारी में वॉर्नर 164 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी से वॉर्नर ने आलचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ICC की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे उस्मान ख्वाजा, अब मैदान में खड़ा किया नया बखेड़ा

शतक लगाने के बाद वॉर्नर ने किया इशारा

मैच में शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर ने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया। इसके बाद उन्होंने अपनी उंगली को होठ पर रखकर ‘खामोश’ का इशारा किया। जिसके बाद फैंस वॉर्नर के इशारे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेदंबाज मिचेल जॉनसन से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल इस सीरीज से पहले मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर काफी सवाल खड़े किए थे। क्योंकि इस सीरीज के आखिरी मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर को शानदार विदाई देने की तैयारी कर रहा है। जिसको लेकर मिचेल जॉनसन ने आपत्ति जाहिर की थी।

---विज्ञापन---

मैच के चाय के समय डेविड वॉर्नर ने बताया कि यह बहुत अच्छा लगता है, यह गेंदबाजों के लिए बोर्ड पर रन बनाने के बारे में है। आलोचकों को चुप कराने का बोर्ड पर रन लगाने से बेहतर कोई तरीका नहीं है। डेविड वॉर्नर के शतक लगाने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। अपनी इस पोस्ट में कैंडिस ने डेविड वॉर्नर की तस्वीर पर खामोश वाला इमोजी लगाकर शेयर किया। उनका ये पोस्ट अब काफी तेजी से वायरल हो रही है।

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 364 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर 164, उस्मान ख्वाजा 41, ट्रेविस हेड 40 और स्टीव स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आमेर जलाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने एक विकेट हासिल किया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श 15 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर नाबाद है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 14, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें