Suryakumar Yadav and Hardik Pandya Ruled Out: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो गया है। टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को चुनौती पेश करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ब्लू टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। सीरीज शुरू होने से पहले एक दुखद भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से आगामी सीरीज में शिरकत नहीं कर पाएंगे।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक पांड्या वर्ल्ड कप में लगी चोट और सूर्यकुमार यादव अफ्रीकी टूर पर चोटिल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह आखिरी टी20 सीरीज है। इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल और टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद हफीज ने बताई पूरी कहानी, आखिर क्यों शाहीन अफरीदी को सिडनी टेस्ट से निकाला बाहर
सूर्यकुमार यादव को पैर में लगी है चोट:
सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुए टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। इस दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त पैर में गंभीर रूप से चोट आई थी। यादव ने हाल ही में अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल तक फिट हो जाएंगे।
वहीं बात करें हार्दिक पांड्या के बारे में तो वह पिछले साल घरेलू मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऋतुराज गायवाड़ की चोट भी टीम की समस्या है। गायवाड़ भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। हाल के दिनों में गायवाड़ ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है।