---विज्ञापन---

Happy Birthday Robin Uthappa: 2007 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा, कैसे पड़ा ‘द वॉकिंग असैसिन’ नाम

Happy Birthday Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है और आईपीएल में भी उन्होंने ढेरों रन बनाए है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 11, 2023 10:35
Share :
Robin Uthappa Shreyas Iyers ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

Happy Birthday Robin Uthappa: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनको बाद में टीम में एक बेस्ट फिनिशर की भूमिका मिली। उथप्पा ने टीम इंडिया को कई रोमांचक मैच अकेले दम पर ही जिताए हैं। इसके अलावा आईपीएल में रॉबिन ने विकेटकीपिंग भी जिम्मेदारी निभाई है। रॉबिन के भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरू करने से पहले ही उथप्पा परिवार का खेलों से जुड़ाव था। उनके पिता वेणु हॉकी अंपायर हैं।

साल 2006 में किथा था डेब्यू

बता दें, रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए साल 2006 में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपना पहला मैच उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अपने पहले ही मैच में रॉबिन ने अर्धशतक लगाया था। कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने 2006 में सीरीज के आखिरी वनडे में इंग्लैंड द्वारा रखे गए 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी, बांग्लादेश के पास चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का आखिरी मौका, Playing 11

उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 24.9 की औसत और 118.01 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है। उथप्पा ने आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से काफी धमाल मचाया है। आईपीएल में उथप्पा ने 205 मुकाबले खेले है। जिसमें 4952 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक भी लगाए है।

कैसे पड़ा ‘द वॉकिंग असैसिन’ नाम

बता दें, रॉबिन उथप्पा को क्रिकेट की दुनिया में ‘द वॉकिंग असैसिन’ के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि उनके अंदर पिच पर चलते हुए गेंद को सीधा छक्का मारने की कला था। कई बार मैच के दौरान उथप्पा पिच से बाहर निकल कर लंबे शॉट्स लगाते थे।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 11, 2023 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें