ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 दक्षिण अफ्रीका के लिए मिला जुला रहा। लीग चरण में उम्दा प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम सेमी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह नॉक आउट मुकाबले के दबाव को झेल नहीं सकी। नतीजा यह रह कि उसे मायूस कदमों के साथ एक बार फिर स्वदेश लौटना पड़ा।
हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान युवा तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 20 सफलता प्राप्त की। वर्ल्ड कप में उनकी उम्दा गेंदबाजी को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
यह भी पढ़ें- PCB ने हारिस रऊफ को दिया NOC या लॉलीपॉप? टूर्नामेंट जब होगा चरम पर, तब वह लौटेंगे घर
अफ्रीकी गेंदबाज ने अपने चाहने वालों को एक और खुशखबरी दी है। वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद वह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस पल की उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए तस्वीर में कोएट्जी अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। कोएट्जी ने इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अविश्वसनीय रूप से, भगवान को धन्यवाद।’
कोएट्जी ने 8 महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है डेब्यू:
कोएट्जी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं है। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए आठ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। बात करें उनके अनुभव के बारे में तो उन्होंने वर्ल्ड कप के मुकाबलों को मिलाकर अपनी टीम के लिए अबतक कुल 14 मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 31 सफलता हाथ लगी है।
कोएट्जी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार तीन विकेट और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है। हालांकि, उन्हें अब भी वनडे फॉर्मेट में अपने पहले पंजा की दरकार है।