Gautam Gambhir Speaks on Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इन दिनों कमाल कर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने 209 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक और पहला दोहरा शतक था। हर कोई पूरी दुनिया में उनकी प्रशंसा कर रहा है लेकिन हमेशा की तरह पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की अलग राय सामने आई है। गंभीर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि भारत में बहुत जल्दी ही किसी खिलाड़ी को ओवरहाइप कर दिया जाता है। ऐसा ही उन्होंने यशस्वी के लिए कहा। इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
क्या बोले गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर ने कहा,’मैं युवा खिलाड़ी को उनके अचीवमेंट के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। पर सबसे जरूरी बात जो मैं सबको बताना चाहता हूं वो यह कि युवा खिलाड़ी को खेलने दीजिए। हमने पीछे देखा है कि भारत में हमारी आदत है खासतौर से मीडिया में किसी की उपलब्धि को ओवरहाइप कर दिया जाता है। उन्हें अलग-अलग टैग दिए जाते हैं और हीरो बना दिया जाता है।’
Yashasvi Jaiswal, you beauty, your bat has become a magic wand. Congratulations to a spectacular 200 runs! 🌟 Rewriting cricket history, one milestone at a time! #Yashasvi200 @ybj_19 #INDvsENGTest pic.twitter.com/v7SzJ8e7CG
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2024
---विज्ञापन---
गंभीर ने आगे कहा,’इस कारण खिलाड़ियों से उम्मीदें बढ़ जाती हैं और उनके ऊपर दबाव बढ़ जाता है। इस कारण खिलाड़ी अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाते हैं। इसलिए उन्हें ग्रो करने दीजिए और अपना खेल एनजॉय करने दीजिए।’ कहीं ना कहीं गंभीर की यह बात सही भी है। क्योंकि शुभमन गिल की काफी तारीफें होती थीं लेकिन वर्तमान में वह आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। लेकिन गंभीर ने उनका भी बचाव किया।
VIDEO | "I want to congratulate him (Yashasvi Jaiswal) and more importantly I want to tell everyone that let the young man play. What happens here that when a young player performs, we hype it so much that the pressure of expectation affects their natural game. Let him grow. He… pic.twitter.com/J9xTAleiq6
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2024
गिल और अय्यर का किया बचाव
यशस्वी जायसवाल की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर लगातार आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की भी पहली पारी में दोनों फ्लॉप रहे। लेकिन गौतम गंभीर ने दोनों का बचाव किया है। इनको लेकर वह बोले,’हमें उन्हें वक्त देना चाहिए। वह क्वालिटी प्लेयर्स हैं। पीछे इन दोनों ने परफॉर्म किया है और इसीलिए टीम के साथ भी हैं।’
यह भी पढ़ें- विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने खोला राज
यह भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास का वो गुमनाम गेंदबाज, जिसके नाम है 4204 विकेट लेने का महारिकॉर्ड