World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज चोट के कारण अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 अक्टूबर को मैच होने वाला है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इससे पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप कमजोर पड़ सकती है।
अगले 2 मैचों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने के बाद 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने वाला है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी फखर जमान अगले दो मुकाबले से बाहर हो गए हैं। फखर न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और न ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाले हैं। इससे पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। फखर पाकिस्तान की बैटिंग को मजबूत करने में अहम योगदान निभाता है, लेकिन चोट के कारण वह अगले 2 मैच से बाहर रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: फिफ्टी से चूके Rohit Sharma, फिर भी लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी, देखें 5 बड़े Records
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच
बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 में खेले 3 मैचों में 2 मैच अपने नाम कर चुका है। इसके साथ ही पाकिस्तान विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर विराजमान है। पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन भारत के खिलाफ एकतरफा मुकाबला गंवा बैठे। किसी ने सोचा नहीं होगा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ इतनी आसानी से हार जाएंगे, लेकिन ऐसा ही हुआ। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पकड़ मजबूत बनानी है, तो इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
अफगानिस्तान को हल्के में मत लेना
ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। अफगानिस्तान भी इस विश्व कप में इंग्लैंड के साथ उलटफेर कर चुका है। ऐसे में उसे हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए बड़ी भूल हो सकती है।