ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में 26 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भिड़ंत श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर सेमी फाइनल में पहुंचना है तो उसे अब हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में मैच से पूर्व बात करें दोनों टीमों की वनडे फॉर्मेट में अबतक की भिड़ंत के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-
इंग्लैंड और श्रीलंका की वनडे फॉर्मेट में भिड़ंत:
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे फॉर्मेट के अबतक कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर नजर आता है। इंग्लिश टीम को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 38 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं श्रीलंकाई टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ 36 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है।
यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की, डंडे उखाड़ने में माहिर दोनों गेंदबाज
अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति:
वर्ल्ड कप 2023 के 24 मुकाबले बीत जाने के बाद श्रीलंका की टीम अपने चार मुकाबलों में एक जीत और तीन हार के बाद दो अंक (-1.048) लेकर सातवें स्थान पर स्थित है। वहीं इंग्लिश टीम की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। इंग्लैंड को अपने चार मुकाबलों में एक जीत और तीन हार मिली है। इंग्लैंड के दो अंक (-1.248) हैं और टीम आठवें स्थान पर काबिज है।