---विज्ञापन---

मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की, डंडे उखाड़ने में माहिर दोनों गेंदबाज

मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को बोल्ड करने के मामले में वसीम अकरम के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 25, 2023 22:02
Share :
Mitchell Starc Australia ODI World Cup 2023
Mitchell Starc

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) महज एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके बावजूद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्टार्क वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को बोल्ड करने के मामले में वसीम अकरम (Wasim Akram) के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।

वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क और वसीम अकरम ने क्रमशः 25-25 बार विपक्षी बल्लेबाजों को बोल्ड करने का कारनामा किया है। इनके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आता है। मलिंगा ने 18 बार यह कारनामा किया है। इन खिलाड़ियों के बाद तीसरे एवं चौथे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है। उन्होंने क्रमशः 17 एवं 15 बार बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगाएंगे 50वां शतक, टूटेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हो गई भविष्यवाणी

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले गेंदबाज:

25 – मिचेल स्टार्क
25 – वसीम अकरम
18 – लसिथ मलिंगा
17 – मुथैया मुरलीधरन
15 – ग्लेन मैक्ग्रा

---विज्ञापन---

नीदरलैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन:

बात करें नीदरलैंड के खिलाफ संपन्न हुए मुकाबले में मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल पांच ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 5.50 की इकोनॉमी से 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए। स्टार्क के शिकार विपक्षी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुसाइब्रांड एंगेलब्रेक्ट बने। एंगेलब्रेक्ट ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते झुए कुल 21 गेंदों का सामना किया। इस बीच महज 11 रन बनाने में कामयाब रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 25, 2023 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें