ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाने में कामयाब हुई है। इंग्लैंड के इस उम्दा स्कोर में एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 76 गेंदों का सामना किया। इस बीच 110.52 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
रूट और बेयरस्टो ने भी बिखेरी चमक:
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का बल्ला भी जमकर चला है। दोनों बल्लेबाज ग्रीन टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जहां बेयरस्टो 61 गेंद में 59 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं रूट ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंद में चार चौके की मदद से 60 रन का योगदान दिया है।
🎙️ “Oh, that’s outrageous! Absolutely outrageous!”
This Ben Stokes six is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
---विज्ञापन---Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/bA40WyyqGt
— ICC (@ICC) November 11, 2023
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला? दो पूर्व कप्तानों की भविष्यवाणी ने मचाई हलचल
मलान, बटलर और ब्रूक ने भी खेली उपयोगी पारियां:
मैच के दौरान डेविड मलान, कैप्टन जोस बटलर और हैरी ब्रूक को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इस उम्दा शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए मलान ने 39 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। वहीं हैरी ब्रूक 17 गेंद में 30 और कैप्टन जोस बटलर 18 गेंद में 27 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।
हारिस रऊफ को मिली सर्वाधिक तीन सफलता:
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ रहे। उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 64 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने एक सफलता प्राप्त की। इसके अलावा विपक्षी कप्तान बटलर को रऊफ ने रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।