Emerging Teams Asia Cup 2023 Final: कोलंबो में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 50 ओवर में 352 रन बना दिए हैं। अब भारत को अगर ये मुकाबला जीतना है तो उसे निर्धारित 50 ओवरों में 353 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले ओवर से अटैकिंग क्रिकेट खेली।
Tayyab Tahir ने ठोका तूफानी शतक
पाकिस्तान के लिए सालामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 59 और शाहिबजादा फरहान ने 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करते उतरे तैय्यब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। ताहिर के शतक के दम पर पाकिस्तान टीम ने 350 रनों का टारगेट सेट किया है।
6️⃣6️⃣-ball century for Tayyab Tahir! 💪
This has been a sensational innings by the right-handed batter as he hits his 4️⃣th List A 💯 #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/3qEhF0Of86
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 23, 2023
भारत के लिए रियान-हैंगरगेकर ने चटकाए 2-2 विकेट
टीम इंडिया के लिए रियान पराग ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। हैंगरगेकर ने भी 6 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट निकाले।
Tayyab Tahir 💥
A sensational 66-ball hundred in the Emerging Teams Asia Cup final 🙌
Pakistan A on 305 for 5 after 44 overs https://t.co/Xo2K3eGgVB #INDvPAK pic.twitter.com/7LYH6K3yHF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यू), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया
पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम