ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप 2023 से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर चयनकर्ता विश्वकप के लिए चुनी जाने वाली टीम के मद्देनजर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीक नजर रखेंगे। सड़क हादसे के बाद से ही ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में सवाल है कि वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपिंग कौन करेगा? अब इस सवाल पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी है।
दिनेश कार्तिक ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते तो ईशान किशन, संजू सैमसन या केएल राहुल में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। कार्तिक ने इन तीनों में से केएल राहुल को पहली पसंद बताया।
संजू, किशन या फिर राहुल किसे मिलेगा मौका?
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘यह मुश्किल होगा, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल इस रेस में सबसे आगे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी भी करते हैं।’
आपको बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। सड़क हादसे के बाद वह रिकवरी पर हैं। वर्ल्ड कप से पहले उनका पूरी तरह फिट होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल का विकल्प बढ़िया बताया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर चुने गए हैं संजू-किशन
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह मिली है। संजू वनडे टीम का हिस्सा हैं तो वहीं ईशान किशन को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है। दोनों के पास यहां खुद को साबित करना बढ़िया मौका है, जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।
19 नवंबर को होगा वनडे विश्वकप का फाइनल
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। 100 से भी कम दिन बचे हैं। भारत में ही इस बार विश्वकप हो रहा है, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। मेजबान टीम भारत टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही है।