David Warner Helicopter Entry Stadium Cost: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को सिडनी के स्टेडियम में धांसू एंट्री मारी। बिग बैश लीग (BBL13) के तहत सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए मुकाबले के लिए वॉर्नर अपनी भाई की शादी अटेंड करके पहुंचे थे। वॉर्नर की इस तगड़ी एंट्री को देख फैंस भी खुश हो गए। अब हम आपको बताएंगे कि वॉर्नर ने जिस हेलिकॉप्टर से एंट्री मारी, उसका किराया क्या हो सकता है और उसकी खासियत क्या हैं…
यूरोकॉप्टर EC-120 से मारी एंट्री
डेविड वॉर्नर ने जिस हेलिकॉप्टर से स्टेडियम में एंट्री ली, उसका नाम यूरोकॉप्टर EC-120 है। वॉर्नर ने ‘सिडनी हेली टूर्स’ नाम की कंपनी से इसे किराए पर लिया था। वॉर्नर का कहना है कि उन्होंने इसका किराया अपनी टीम सिडनी थंडर से नहीं लिया, बल्कि खुद दिया है। वह न्यू साउथ वेल्स स्थित हंटर वैली में भाई की शादी में गए थे। मैच के दौरान सही समय पर पहुंचने के लिए वॉर्नर ने हेलिकॉप्टर लेने का फैसला लिया था।
David Warner is in the building 😎#ThunderNation pic.twitter.com/utrkGtcGeu
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) January 12, 2024
---विज्ञापन---
करीब 50 से 55 हजार रुपये खर्च किए होंगे
हंटर वैली से सिडनी की दूरी करीब 250 किलोमीटर है। ऐसे में हेलिकॉप्टर से ये दूरी लगभग आधा घंटे में पूरी हो गई होगी। ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट चॉपर सर्विस चलाने वाली कंपनियों की वेबसाइट्स के अनुसार, यहां निजी हेलिकॉप्टर बुक करने के लिए करीब 500 से 600 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। वॉर्नर ने जिस कंपनी से ये हेलिकॉप्टर बुक करवाया, वह करीब आधा घंटे के लिए लगभग 660 डॉलर चार्ज करती है। ऐसे में वॉर्नर ने इस हेलिकॉप्टर राइड के लिए करीब 50 से 55 हजार रुपये खर्च किए होंगे।
Dave Warner.
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
Is it a bird? Is it a plane? No, it's @davidwarner31 arriving for the Sydney Smash! 🚁 #BBL13 pic.twitter.com/1euUQMH9I4
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
यूरोकॉप्टर EC-120 की खासियत
यूरोकॉप्टर 5 सीटर चॉपर होता है। इसकी लंबाई 9.60 मीटर, ऊंचाई 3.40 मीटर है। जबकि स्पीड की बात करें तो 138 mph है। यह हेलिकॉप्टर एक बार फ्यूल के साथ तीन घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसका वजन करीब 1715 किलोग्राम है। ऑस्ट्रेलिया में यह हेलिकॉप्टर प्राइवेट टूर के लिए काफी फेमस है।
Handshakes all round 🤝
The men in magenta claim the Sydney Smash! #BBL13 pic.twitter.com/jA15lNxOiZ
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
यह एक सिंगल इंजन लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है। इसे यूरोकॉप्टर ने बनाया था, जिसका हेडक्वार्टर फ्रांस में है। हालांकि बाद में कंपनी का नाम बदलकर एयरबस कर दिया गया। EC-120 को मल्टीमिशन हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है।
Things you thought you'd never see on a cricket ground!
David Warner arrives at the BBL in a helicopter 🚁 pic.twitter.com/8529s5oBJh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 12, 2024
जिसे सेफ, सिक्योर और कॉस्ट इफेक्टिव ऑपरेशंस के लिए इसे डिजाइन किया गया है। एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने दावा किया था है कि EC120 B की ऑपरेटिंग कॉस्ट सबसे कम है। पहला EC-120B 1998 में डिलीवर किया गया था।
The rock back six! 🚀
Warner launches early! #BBL13 pic.twitter.com/MvNDrejDK1
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
यूरोकॉप्टर को चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (CATIC), हार्बिन एविएशन इंडस्ट्रीज ग्रुप लिमिटेड (HAI) और सिंगापुर टेक्नोलॉजीज एयरोस्पेस लिमिटेड (STAero) ने संयुक्त रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में इसे असेंबल किया जाता है।
मैच में क्या हुआ?
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग की और 39 गेंदों में 37 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सिडनी थंडर 19.5 ओवर में 132 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए खतरा बने बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल का तोड़ दिया गुमान