---विज्ञापन---

Danushka Gunathilaka को मिली बड़ी राहत, इन चीजों के इस्तेमाल पर हटी रोक

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलाका पर ऑस्ट्रेलिया में बिना सहमति यौन संबंध बनाने के चार आरोप दर्ज हैं। वह नवंबर में जमानत मिलने के बाद से वह सिडनी में रह रहे हैं। गुरुवार को गुणाथिलाका को सिडनी के एक मजिस्ट्रेट ने बड़ी राहत दी। मजिस्ट्रेट ने गुणाथिलाका को जमानत की शर्तों में ढील […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 23, 2023 22:46
Share :
Danushka Gunathilaka
Danushka Gunathilaka

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलाका पर ऑस्ट्रेलिया में बिना सहमति यौन संबंध बनाने के चार आरोप दर्ज हैं। वह नवंबर में जमानत मिलने के बाद से वह सिडनी में रह रहे हैं। गुरुवार को गुणाथिलाका को सिडनी के एक मजिस्ट्रेट ने बड़ी राहत दी। मजिस्ट्रेट ने गुणाथिलाका को जमानत की शर्तों में ढील दे दी। इसके तहत अब उन्हें वॉट्सएप मैसेजिंग का उपयोग करने और रात में बाहर जाने की अनुमति दी गई है। उन्हें अपनी कानूनी टीम के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की छूट नहीं थी। उन्हें रात के कर्फ्यू का भी पालन करना था।

और पढ़िए ‘इस साल कुछ बड़ा होगा’, वनडे टीम में शामिल होने के बाद गरजे मैक्सवेल

---विज्ञापन---

6 नवंबर को होटल में हुए थे गिरफ्तार

मजिस्ट्रेट जेनिफर एटकिंसन ने उनके वॉट्सएप का उपयोग करने से रोक लगा दी थी। आरोप है कि गुणाथिलाका ने सहमति के बिना यौन संबंध के साथ महिला का गला दबाया। वह इस महिला से डेटिंग एप टिंडर के जरिए मिले थे। बाद में उन्हें 6 नवंबर को होटल में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन चल रहा था। हालिया सुनवाई में अभियोजक जॉर्ज रिक्सन ने तर्क दिया कि “आक्रामक यौन व्यवहार” के आधार पर कम से कम रात के समय उन्हें बाहर निकलने से रोका जाए, लेकिन मजिस्ट्रेट एटकिन्सन ने कहा कि वह “आज इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि कर्फ्यू लगाना आवश्यक है।” इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि “कथित अपराधों के बारे में कुछ भी अनूठा नहीं है कि यह रात में होता है या दिन के दौरान नहीं होता।”

और पढ़िएइस गलती से हारी थी टीम इंडिया, 4 साल बाद इस दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

अप्रैल में एक बार फिर सुनवाई की उम्मीद

यह स्वीकार करते हुए कि गुणाथिलाका अब तक जमानत की शर्तों का पूरी तरह से पालन कर रहा थे, मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी कि अगर उसने जमानत का उल्लंघन किया तो मुकदमे या सजा के इंतजार में कई महीने हिरासत में बिताने होंगे। अप्रैल में इस मामले की एक बार फिर अदालत में सुनवाई की उम्मीद है। गुणाथिलाका ने टी20 विश्व कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वह हैमस्ट्रिंग से चोटिल हो गए। इसके बाद वह बैकअप के रूप में स्क्वाड के साथ बने रहे। श्रीलंका क्रिकेट ने उनके कानूनी बिल की भरपाई की है, लेकिन इसकी उम्मीद है कि वे क्रिकेटर से इसकी वसूली करेंगे।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 23, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें