---विज्ञापन---

क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, रेप केस में आया फैसला

Sandeep Lamichhane Rape Case: रेप केस मामले में नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 10, 2024 20:47
Share :
cricketer Sandeep Lamichhane 8 years imprisonment rape case
संदीप लामिछाने को 8 साल की सजा Image Credit: Social Media

Sandeep Lamichhane Rape Case: नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संदीप लामिछाने पर बीते कुछ दिनों पहले एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। जिसके बाद अब काठमांडू जिला न्यायालय ने संदीप लामिछाने को दोषी ठहराया था। अब शिशिर राज ढकाल की पीठ ने संदीप लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा क्रिकेटर पर जुर्माना भी लगाया गया है। साल 2023 दिसंबर में शिशिर ढकाल की पीठ ने दोनों पक्षों के बयान सुने थे, इसके बाद ही कोर्ट ने संदीप को दोषी ठहराया। काठमांडू जिला अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने एएफपी को बताया, “अदालत ने उसे आठ साल की सजा सुनाई है।”

जमानत पर रिहा था संदीप

इससे पहले 23 फरवरी 2023 को शीर्ष अदालत ने इस मामले को फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया से खत्म करने का आदेश दिया था। बाद में संदीप की विदेशी यात्रा को देखते हुए सुनवाई बार-बार रुकती गई। इस बीच नेपाल की राष्ट्रीय टीम को टी20 विश्व कप क्वालीफाई मुकाबले खेलने थे और टीम की कमान संदीप लामिछाने के हाथों में थी। कुछ महीनों तक जेल में रहने के बाद उनको जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था। जिसके बाद उनको विदेश यात्रा करने की भी अनुमति दे दी गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: विराट कोहली टीम से बाहर, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म; रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें:- T20 क्रिकेट में बाबर आजम की जगह पर खतरा, युवा खिलाड़ी दे रहा टक्कर

पाटन उच्च न्यायालय ने रद्द किया था आदेश

12 जनवरी 2023 को पाटन उच्च न्यायालय ने संदीप को न्यायिक हिरासत में भेजने के काठमांडू जिला न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद संदीप को 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया था। फरवरी 2023 के अंत में संदीप लामिछाने ने यूएई जाने वाली राष्ट्रीय टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

 

 

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 10, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें