Shubman Gill: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला 2023 की शुरुआत से ही जमकर चल रहा है। उन्होंने पिछले 6 महीने के अंदर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में राहुल त्रिपाठी ने भी शानदार बैटिंग की थी। दोनों की बैटिंग पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
शुभमन गिल और तेज खेलना पड़ता
आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में राहुल त्रिपाठी की तेजतर्रार पारी नहीं होती तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में नाबाद 126 रन बनाने की राह में और तेज बल्लेबाजी की जरूरत पड़ती। गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए थे, जिसमें 200 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और सात छक्के लगाए थे, भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 66 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
और पढ़िए – क्या विराट कोहली टेस्ट में 3 साल बाद खत्म करेंगे शतकों का सूखा ? पूर्व कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी
राहुल त्रिपाठी की वजह से गिल को अपना समय मिला
आकाश चोपड़ा ने कहा कि राहुल त्रिपाठी ने तीसरे टी-20 में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे शुभमन गिल को अपनी बैटिंग के लिए पूरा समय मिल सका। आकाश ने कहा कि गिल पहले तेजी से बैटिंग कर रहे थे, लेकिन बाद में त्रिपाठी जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे थे और कुछ असाधारण शॉट खेल रहे थे, उसके कारण उन्होंने अपना समय लिया, जिससे वह इतनी बड़ी पारी खेलने में सफल हो गए।
राहुल ने खेली थी तेज पारी
बता दें कि शुभमन गिल के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने भी भारत की पारी में चमक बिखेरी, केवल 22 गेंदों में 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने नौवें ओवर में ईश सोधी की शॉर्ट गेंद पर कैच आउट होने से पहले ईशान किशन को जल्दी आउट होने के बाद भारत को कुछ गति दी। भारत ने यह मुकाबला बडे़ अंतर से जीता था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें