---विज्ञापन---

CPL 2023: रसेल, नरेन, पोलार्ड और पूरन को TKR ने किया रिटेन, इस दिग्गज खिलाड़ी की भी वापसी

नई दिल्ली: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कप्तान कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने सीपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में अकील होसेन और जेडेन सील भी शामिल हैं। टीम के सेटअप में मार्क डेयाल भी शामिल होंगे। वे सेंट लूसिया किंग्स से आए हैं। पिछले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 2, 2023 20:17
Share :
CPL 2023 TKR
CPL 2023 TKR

नई दिल्ली: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कप्तान कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने सीपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में अकील होसेन और जेडेन सील भी शामिल हैं। टीम के सेटअप में मार्क डेयाल भी शामिल होंगे। वे सेंट लूसिया किंग्स से आए हैं। पिछले महीने टीकेआर ने घोषणा की थी कि ड्वेन ब्रावो सीपीएल 2023 से पहले फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे।

कैरेबियाई खिलाड़ियों को रिटेन करने से खुश

मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा- हम पिछले साल की टीकेआर टीम से अधिकांश कैरेबियाई खिलाड़ियों को रिटेन करने से खुश हैं। ड्वेन ब्रावो की वापसी के साथ कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन का अनुभव हमारे स्क्वाड को मजबूत करेगा। अकील होसेन, जेडेन सील्स और मार्क डेयल जैसे युवाओं के साथ हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं हैं।

---विज्ञापन---

जून के अंत में की जाएगी विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा 

नाइट राइडर्स के पास 2022 में अपने विदेशी खिलाड़ियों में महेश थीक्षणा और कॉलिन मुनरो शामिल थे। क्या वे सेट-अप का हिस्सा बने रहेंगे? इसका पता फॉरेन साइन और ड्राफ्ट पिक्स के दौरान चलेगा। इसकी घोषणा जून के अंत में की जाएगी। सिमंस ने कहा- हम शेष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। रोस्टर को पूरा करने और सीपीएल 2023 में एक मजबूत टीम बनाने के लिए जल्द ही आने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से मैं उत्साहित हूं।

नाइट राइडर्स सीपीएल 2022 के दौरान सबसे नीचे रही। सीपीएल 2023 में उनकी शुरुआत 19 अगस्त को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 02, 2023 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें