नई दिल्ली: जहां एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर एक खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ताबड़तोड़ रन ठोक रहा है। बात चेतेश्वर पुजारा की, जो इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। पुजारा ने इंग्लैंड की ससेक्स टीम के लिए खेलते हुए एक बार फिर शानदार शतक ठोक डाला। उन्होंने सिर्फ 12वें मैच में 7वां काउंटी शतक जमाकर बड़ा कमाल किया।
तोड़ डाला वसीम जाफर का रिकॉर्ड
इस शतक के साथ पुजारा का नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया। उन्होंने वसीम जाफर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने फर्स्ट क्लास (FC) में 57 सेंचुरी जमाईं थी। वह सर्वाधिक प्रथम श्रेणी शतक वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उनके नाम 58 FC शतक दर्ज हो गए हैं। लिस्ट में पुजारा से ऊपर सचिन तेंदुलकर (81 शतक), सुनील गावस्कर (81 शतक), राहुल द्रविड़ (68 शतक) और विजय हजारे (60 शतक) हैं। पुजारा 7 जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान भारत के लिए खेलेंगे।
और पढ़िए – KKR vs GT: 37 गेंदों में चाहिए थे 73 रन, शंकर-मिलर ने 24 बॉल में ही कर दिया खेल, भारी पड़ी सुयश की ये...
Really it was only going to go one way…
Cheteshwar Pujara's 7th hundred for Sussex in just his 12th match! #LVCountyChamp https://t.co/uYtyC4gnxO
---विज्ञापन---— Vitality County Championship (@CountyChamp) April 29, 2023
इस तरह खेली शानदार पारी
ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में सलामी बल्लेबाज अली ऑर (36) और टॉम हैन्स (3) के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और टॉम अलसॉप के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इसके बाद पुजारा को जेम्स कोल्स का साथ मिला और दोनों ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया।
191 balls.
13 fours.
1 six.Another @cheteshwar1 century #LVCountyChamp pic.twitter.com/GZGOAisa06
— Vitality County Championship (@CountyChamp) April 29, 2023
और पढ़िए – NZ vs PAK: Daryl Mitchell ने ठोकी बैक टू बैक सेंचुरी, इस खास लिस्ट में बनाई जगह
पुजारा खेल के दूसरे दिन के अंत में 99 रन बनाकर खेल रहे थे और जैसे ही तीसरा दिन शुरू हुआ, उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने डरहम के खिलाफ होव में ससेक्स की कप्तानी डेब्यू पर 115 रन बनाए थे। यह मौजूदा 2023 काउंटी चैंपियनशिप में उनका दूसरा शतक है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By