---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2024: आखिर बेन स्टोक्स ने क्यों छोड़ा CSK का साथ? तस्वीर शेयर कर बताई सच्चाई

IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स से नाम वापिस लेने के बाद तस्वीर शेयर करके बेन स्टोक्स ने बताई वजह।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Nov 30, 2023 16:39
ben-stokes-share-pictures-social-media-undergoes-knee-surgery-csk-ipl-2024
ben-stokes-share-pictures-social-media-undergoes-knee-surgery-csk-ipl-2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन होगा। उससे पहले सभी टीमों की कुछ हद तक तस्वीरें साफ हो गई है कि आखिर नए सीजन में कौन खिलाड़ी किस टीम के साथ रहेगा। वहीं आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नहीं खेलने का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई के लिए बेन स्टोक्स ने पिछला सीजन खेला था। लेकिन इस बार उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया है जो सीएसके के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे 45 भारतीय, BCCI की तरफ से आई बड़ी रिपोर्ट!

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

IPL 2024 से नाम वापिस लेने के बाद स्टोक्स ने शेयर की पहली तस्वीर

बता दें, 26 नवंबर को आईपीएल की सभी टीमों ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस दिन सभी फैंस को झटका लगा कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। चेन्नई ने स्टोक्स को रिलीज भी कर दिया था।

वहीं अब बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके आईपीएल 2024 छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोक्स ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे नो एक छड़ी के सहारे खड़े हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के कैप्शन में स्टोक्स ने लिखा कि “इन एंड आउट, अंडर इन नाइफ डन, रिहैब स्टार्ट नाऊ”

विश्व कप 2023 रहा बेहद खराब

वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम के साथ-साथ बेन स्टोक्स का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अपना वनडे इंटरनेशनल का संन्यास वापिस लेकर स्टोक्स विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुए थे। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

इसके बाद इंग्लैंड टीम का वर्कलोड होने के चलते बेन स्टोक्स ने आईपीएल से नाम वापिस ले लिया। आईपीएल में बेन स्टोक्स ने 45 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 935 रन बनाए है। जिसमे उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। अब सर्जरी के बाद बेन स्टोक्स रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे।

 

First published on: Nov 30, 2023 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें