---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी ‘मिनरल वाटर’

ODI World cup 2023: आईसीसी विश्व कप का आगाज हो गया है। इसके साथ ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। फैंस लंबे समय से वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए व्याकुल हो रहे थे। अब फैंस हर दिन मैच का आनंद लिया करेंगे। स्टेडियम में भी दर्शकों का क्रेज दिखने लगा […]

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Oct 5, 2023 17:08
ODI World cup 2023
बीसीसीआई सचिव जय शाह।

ODI World cup 2023: आईसीसी विश्व कप का आगाज हो गया है। इसके साथ ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। फैंस लंबे समय से वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए व्याकुल हो रहे थे। अब फैंस हर दिन मैच का आनंद लिया करेंगे। स्टेडियम में भी दर्शकों का क्रेज दिखने लगा है। भारत के मैच में दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। इस कड़ी में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जय शाह ने कहा कि विश्व कप के सभी मैचों में फैंस को फ्री में पानी मिलेगा।

‘दर्शक मैच का ले सकेंगे आनंद- जय शाह’

जय शाह ने ट्वीट कर फैंस को यह खुशखबरी दी है। स्टेडियम के भीतर पीने का पानी से लेकर खाना तक हर चीज काफी मंहगी होती है। ऐसे में खाना-पीना दर्शकों की जेब पर बोझ बना रहता है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई सचिव ने यह फैसला किया है। इस फैसले से फैंस को काफी राहत मिली होगी। जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि जैसा कि यह विश्व कप काफी रोमांचक होने वाला है। इस मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है कि हम भारत भर के स्टेडियमों में दर्शकों के पीने के लिए मुफ्त में मिनिरल वाटर की व्यवस्था करा रहे हैं। ताकि दर्शक मैच का आनंद ले सकें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट ने जड़ा विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक, टीम को मुश्किल से निकाला

ENG vs NZ के बीच पहला मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक दूसरे के सामने हैं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। ये दोनों टीमें 2019 के फाइनल में एक दूसरे से टकराई थी, जिसमें आखिरकार इंग्लैंड ने बाजी मार ली थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि यह मैच भी काफी रोमांचक होने वाली है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 05, 2023 05:08 PM

संबंधित खबरें