Ajit Agarkar Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर का आज जन्मदिन है। आज अगरकर 46 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 दिसंबर 1977 को हुआ था। वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी20 हो, तीनों ही फॉर्मेट में अजित अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए योगदान दिया है। एक काम तो ऐसा है, जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके थे, लेकिन अगरकर ने कर दिखाया था। चलिए अजित अगरकर के बर्थडे के मौके पर बताते हैं कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर। उन्होंने अपने जीवन में क्या कुछ खास उपलब्धियां हासिल की है।
221 international matches 👌
349 international wickets 🙌
2007 World T20-winner 🏆---विज्ञापन---Here's wishing Former #TeamIndia cricketer and present Chairperson of the Senior Men’s Selection Committee – Ajit Agarkar a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/xe9MFlqzO2
— BCCI (@BCCI) December 4, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परीक्षा में पास हुए सूर्यकुमार, क्या अब विश्व कप में सौंपी जाएगी कप्तानी?
गेंदबाजी में अनोखा कारनामा
अजित अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 58 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने 191 वनडे मैचों में 288 और 4 टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, टेस्ट मैच में उनके बल्ले से एक शतक और वनडे में तीन अर्धशतक भी निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। अगरकर के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन बाद में श्रीलंका के खिलाड़ी अजंता मेंडिस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अगरकर ने 23 मैच में 50 विकेट लिया था, जबकि मेंडिस ने सिर्फ 19 मैचों में ही 50 विकेट ले लिया।
Feeling of Maiden series win as Captain 🏆
Backing last-over hero Arshdeep 👊
Message for fans 🤗Skipper SKY heaps praises on #TeamIndia's impressive all-round performance after an entertaining Bengaluru thriller!
Full video 📽️ By @28anand | #INDvAUS https://t.co/YQAvB3lGil pic.twitter.com/XlVEttb1mQ
— BCCI (@BCCI) December 4, 2023
ये भी पढ़ें:- इरफान पठान ने BCCI के फैसले का जताया विरोध, कहा- भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए
इस मामले में सचिन से भी आगे
आपको बता दें कि अगरकर ने बल्लेबाजी में एक ऐसा काम कर दिखाया है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके। अगरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। सचिन भी टेस्ट फॉर्मेट में इस मैदान पर एक भी शतक नहीं जड़ पाए थे, लेकिन अगरकर ने यह काम कर दिखाया है। वर्तमान में अगरकर भारतीय टीम के मुख्य चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें एशिया कप 2023 से पहले ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे अभी तक अगरकर ही निभा रहे हैं।